औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के शहबदिया ग्राम में बुधवार रात लगभग 9:00 बजे ग्राम प्रधान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत इकट्ठा कर मामले की जांच शुरू कर दी है,
शहबदिया ग्राम के प्रधान रिंकू(37) पुत्र रामलाल रात्रि तकरीबन 8:00 बजे बाइक लेकर घर से निकले थे और घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर तालाब के पास बाइक खड़ी कर फोन में बात कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या दी .
एसपी चारू निगम एएसपी दिगंबर कुशवाहा सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और सबूत इकट्ठा किए, मृतक के भाई ने राजकुमार ने बताया कि चुनाव के बाद से ही गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश चल रही थी जिसके चलते उसकी हत्या करवा दी गई पति की मौत के बाद पत्नी सिंह व अन्य परिवार जनों का बुरा हाल है.