Fatehpur Accident: बहन के घर से वापस लौट रहे दंपत्ति को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, पति की हुई मौत

फतेहपुर:- शनिवार को देर रात भाई दूज पर बहन के घर से वापस आ रहे, बाइक सवार दंपति को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पति की इलाज के दौरान मौत हो गई,

जबकि घायल पत्नी को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि खागा थाना क्षेत्र के नंदापुर मजरे कूरा निवासी राममिलन लोधी (35) पत्नी सोमवती के साथ बाइक से अपनी बहन के घर हथगांव थाना क्षेत्र से वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चौकी चौराहे पर पहुंचा तभी सामने से आ रह,

ी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से राममिलन और सोमवती को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं राममिलन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, 
वहीं सोमवती को डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया,

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि देर रात रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top