Fatehpur BJP: मंडल भाजपा किसान मोर्चा की किसान चौपाल का आयोजन हुआ संपन्न

फतेहपुर:- विजयीपुर क्षेत्र के रायपुर भसरौल के थुरियानी चौराहे पर आज माननीय कृष्णा पासवान जी की अगुवाई में आज विजयीपुर मंडल किसान मोर्चा की गोष्ठी का आयोजन हुआ जहा पर भारी संख्या में किसानों ने पहुंच कर अपनी समस्या का पक्ष रखा वही विधायिका जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्व पूर्ण योजनाओं जैसे किसानों को सम्मान निधि गरीब परिवारों को सादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह योजना सुकन्या आदि बहुत सी योजनाओं को लोगो के समक्ष रख,

ी वही जो 70 साल में नही हुआ जो भाजपा सरकार में लोगो तक पहुंच रहा है पानी बिजली रोड शौचालय आदि बहुत सी योजनाएं लोगो तक पहुंच रही हैं वहीं चौपाल मे मौजूद किसान मोर्चा के सदस्य धाकड़ रजनीश तिवारी ने कहा हमारे यहां की रोड महावत पुर असहट की जो 70 साल में नही बनी वो आज माननीय विधायिका जी ने कर दिखाया वही किसानों ने गौशाला के लिए मांग किया,

विधायिका जी ने जल्द से जल्द रायपुर भसरौल में गौशाला बनाने का भरोसा दिलाया इस मौके परमुख्य अतिथि के रूप में माननीय कृष्णा पासवान जी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिव चंद्र निषाद भाजपा किसान मोर्चा

के मंडल अध्यक्ष लवलेश तिवारी, सोसल मीडिया प्रभारी राजीव त्रिवेदी पहाड़पुर,जिला मीडिया प्रभारी मोहन निषाद,सुनील दिक्षित,शशिकांत दिक्षित,रजनीश तिवारी, सेक्टर सयोजक रोहित द्विवेदी जिला पंचायत प्रतिनिधि बसंत पासवान वा समस्त बूथ के पदाधिकारी सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top