Fatehpur Crime : एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार, शादी का झांसा देकर दरोगा ने महिला से किया दुष्कर्म

 शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोप मे दरोगा सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर: जनपद में एक बार फिर खाकी का शर्मसार कर देने वाला काला सच सामने आया है, जहाँ महिला से दुष्कर्म करने के मामले में दरोगा सहित दो लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सदर कोतवाली में तैनात एसआई संजय सिंह पर आरोप लगाया है कि शहर के शादीपुर स्थित एक होटल में दरोगा ने  शादी झांसा देकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाये थे, जब महिला  गर्भवती हो गई तो उसने शादी करने का दबाव बनाया

लेकिन एसआई  संजय सिंह के साथी रवि ने शादी अनुदान से पांच लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया जिसके बाद जबरजस्ती उसका गर्भपात करवा दिया गया। एसआई संजय सिंह पहले गाजीपुर थाने में तैनात थे। वर्तमान समय में सदर कोतवाली में तैनात हैं। सीओ सिटी वीर सिंह ने मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई  का अश्वासन दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर

संपादक के बारे में

Scroll to Top