फतेहपुर:- जनपद के थाना बिंदकी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लूट की कार 02 पौनिया, दर्जनों कारतूस व विभिन्न नंबर प्लेटो को बरामद किया गया है,
थाना बिंदकी अन्तर्गत डीह रोड पर बदमाशो व बिंदकी पुलिस व एसओजी टीम के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो अभियुक्तों को गोली लगी है। जिसको इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया व 01 अभियुक्त अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया। आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग की जा रही
थाना बिंदकी अन्तर्गत डीह रोड पर बदमाशो व बिंदकी पुलिस व एसओजी टीम के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें दो अभियुक्तों को गोली लगी है। जिसको इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया व 01 अभियुक्त अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया। आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग की जा रही
गिरफ्तार अभियुक्त शनि निवासी खैराबाद थाना जहानाबाद व आशीष निवासी हरगल जाफरगंज के ऊपर लूट ,चोरी, गैंगेस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज है और इनके कब्जे से दो पौनिया लूटी हुई कार व दर्जनों कारतूस व नकली न0 प्लेट को बरामद किया गया है। थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, ब्यूरो चीफ

