Fatehpur Election Update: फतेहपुर में पंचायत उपचुनाव की घोषणा, 19 फरवरी को होगा मतदान

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) ने घोषणा की कि जनपद में कुल 38 रिक्त पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। इस चुनाव के लिए 8 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, और 19 फरवरी को मतदान होगा।

चुनाव की प्रक्रिया और नामांकन स्थल

चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 12 रिटर्निंग अफसर और 12 सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति कर दी है। उम्मीदवारों को नामांकन की सुविधा देने के लिए अलग-अलग पदों के लिए नामांकन स्थलों का निर्धारण किया गया है:

  • जिला पंचायत सदस्य पद – कलेक्ट्रेट कार्यालय
  • ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम सभा सदस्य पद – संबंधित ब्लॉक कार्यालय

किन पदों पर होंगे चुनाव?

इस उपचुनाव में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा।

  • जिला पंचायत सदस्य पद: वार्ड नंबर 30 (ऐझी) – पूर्व सदस्य मनोज गुप्ता के निधन के कारण रिक्त
  • ग्राम प्रधान पद: रमवां-पंथुओ (राजरानी), इजूरा खुर्द (देवरती), और नोनारा (राम सिंह) की मृत्यु के कारण
  • बीडीसी सदस्य पद: वार्ड नंबर 54 (हरसिंहपुर-हरदौलपुर) और वार्ड नंबर 30 (परसेठा प्रथम)
  • ग्राम पंचायत सदस्य पद: 31 ग्राम सभाओं में 32 पदों पर चुनाव

चुनाव कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियातिथि
नामांकन की अंतिम तिथि8 फरवरी 2025
नामांकन पत्रों की जांच10 फरवरी 2025
नाम वापसी और प्रतीक आवंटन11 फरवरी 2025
मतदान19 फरवरी 2025 (सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक)
मतगणना और परिणाम घोषणा21 फरवरी 2025 (सुबह 8 बजे से शुरू)

चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए उठाए गए कदम

चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एडीएम (राजस्व एवं वित्त) अविनाश त्रिपाठी को रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है। अन्य सभी पदों के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

5 फरवरी से चुनाव प्रक्रिया शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 5 फरवरी से औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संबंधित विकास खंडों में नामांकन पत्र और अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया चालू हो जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को समय पर अपनी तैयारियां पूरी करने का अवसर मिलेगा।

फतेहपुर में पंचायत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देखना होगा कि 19 फरवरी को जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है!

संवाददाता: सुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ

संपादक के बारे में

Scroll to Top