Fatehpur News: चांदपुर थाना का प्रशासन फेल, पुलिस की मदद से फर्राटे भर रहे ओवरलोड मोरम के ट्रक व ट्रैक्टर

फतेहपुर: जनपद का एक ऐसा थाना चांदपुर जिसके अंतर्गत तीन चौकी आती है, अमौली, दपसौरा, सठिगंवा तीनों चौकी थाने के तीनों कोनो पर स्थित है, फिर भी अवैध मौरंग का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आपको बता दें क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक दिन रात फर्राटा भरते नजर आते है, स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से यह खेल खूब फल फूल रहा है, यहां तक कि अमौली चौकी व थाना प्रशासन की मेहरबानी से अमौली में अवैध रुप से मौरंग मंडी सजती है,

मंडी सजवाने में स्थानीय प्रशासन के सिपाहियों का अहम योगदान रहता है, तहसील प्रशासन व चांदपुर पुलिस फर्राटा भरते इन वाहनों में कार्यवाही नही करना चाहता है, क्योंकि प्रशासन को किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है, आपको बताते चलें की मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर कई गांव से होकर गुजरते हैं, जो गांव रोड पर बसे हुए हैं, आए दिन वहां से ओवरलोड वाहनों के द्वारा हुई दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती है, लेकिन फिर भी प्रशासन हाथ में हाथ धर कर बैठा हुआ है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top