Fatehpur News Update: बुढ़वा गांव का पंचायत भवन बदहाली का शिकार, युवाओं ने की मरम्मत की मांग

फतेहपुर: बुढ़वा गांव का पंचायत भवन अपनी बदहाल स्थिति के कारण ग्रामवासियों और प्रशासनिक कार्यों के लिए असुविधाजनक हो गया है। जर्जर दीवारें, टपकती छत और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण यहां काम करना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर गांव के जागरूक युवाओं ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द भवन की मरम्मत कराने की मांग की है।

युवा विकास संगठन के अध्यक्ष “वैभव अवस्थी” और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में युवाओं ने पंचायत भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर पंचायत अधिकारियों से बातचीज की। इस दौरान समाजसेवी विराट शुक्ला, हेमंत सोनकर, आर्यन पाण्डेय, आयुष अवस्थी, अल्पेश कश्यप सहित कई युवा मौजूद रहे।

इस संबंध में वैभव अवस्थी ने एडीओ पंचायत से भी बातचीत की , जिसमें उन्होंने वर्तमान स्थिति के लिए प्रधान की लापरवाही को जिम्मेदार बताया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक महोदय को भी पत्र भेजा गया है, ताकि उच्च स्तर पर इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।

गांव के विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहे युवाओं की इस पहल से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही पंचायत भवन की स्थिति सुधारी जाएगी और यहां प्रशासनिक कार्यों के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध होगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी जल्दी ठोस कदम उठाता है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top