फतेहपुर : जनपद के थाना चाँदपुर की पुलिस ने फिर वर्दी को तार तार कर दिया, चांदपुर थाने से चंद कदम की दूरी बार बालाओं का रात भर चला फूहड़ नाच चलता रहा, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के आयोजन में पुलिस ने अपनी आंखे बंद रखी, पुलिस ने खुद आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़वाई।
