Fatehpur Update: चांदपुर पुलिस व अमौली चौकी इंचार्ज के रहमो करम पर सज रही अवैध मोरम मंडी

अमौली/फतेहपुर: खदान खुलते ही क्षेत्र में अवैध मोरम की मंडियां सजने लगी, पड़ोसी जिले हमीरपुर से मोरंग भरकर लाई जा रही है, जनपद फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में पड़ोसी जनपद की खदानों से ओवरलोड ट्रैक्टरों की चहलकदमी जोरों से शुरू हो चुकी है, प्रतिदिन लगभग आधा सैकड़ा ट्रैक्टर मोरम लेकर कस्बे सहित क्षेत्र पर आते है, जिसकी ठेकेदारी चांदपुर पुलिस व अमौली चौकी की पुलिस कर रही है, थाना क्षेत्र के सरहन व बरमपुर चौराहा और गोडइपुर पैट्रोल पंप पर मौरम की मंडी सजवाई जा रही है, पुलिस की शय पाकर मोरम माफियाओं के हौसले बुलंद है, आपको बता दे अमौली में लगने वाली मंडी से चारों ओर की सड़कें अपनी बदहाली बयां कर रही हैं, अमौली कस्बे से लेकर पड़ोसी जनपद हमीरपुर की सीमा तक की सड़कों पर लोगों का निजी साधन से चलना दूभर हो गया है, जिसका मुख्य कारण आधा सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टरों पर अवैध ओवरलोड मोरम खनन है, दपसौरा मार्ग, एत्मादपुर मार्ग, कहिजरा मार्ग सहित कस्बे के तिराहा क्षेत्र की सड़कों का नामोनिशान तक समाप्त होने की कगार पर है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top