Fatehpur Update: मदरी ग्राम में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

फतेहपुर: अमौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरी में मदरी युवा सेवा समिति द्वारा  आयोजित कलश यात्रा के साथ ही सप्तदिवसीय द्वितीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत प्रांगण में विधिविधान से पूजन करने के बाद कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर काली मंदिर से होते हुए पूरे गाँव के मंदिरों में भ्रमण किया।

यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें भारी संख्या में समस्त ग्रामीण जयघोष करते रहे। समिति के शनि अवस्थी ने बताया कि 9 से 15 मार्च तक महाकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन एवम प्रसाद वितरण 16 मार्च को होगा।

विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी औरैया से पधारे आचार्य श्री सौरभ तिवारी जी महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से से शाम छः बजे तक  ग्रामवासी संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का श्रवण करेंगे। कार्यक्रम में अनुज सचान, चन्नू पटेल, शुभम अवस्थी, सोहिल, बहादुर मिस्त्री, नरेश, मोनू, सुरेश बाजपेई, रमेश बाजपेई, अनिल कुटार आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विकास साहू

संपादक के बारे में

Scroll to Top