
अमौली, फतेहपुर
रिपोर्टर: अनूप कुमार
फतेहपुर जिले में प्रदेश सरकार की विद्यालय मर्जर नीति के विरोध में शिक्षकों और समाजवादी पार्टी के छात्र संगठनों ने मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजते हुए मर्जर नीति को तत्काल रद्द करने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने बताया कि 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों और 100 से कम छात्रों वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि इससे हजारों शिक्षकों व रसोइयों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।
वहीं, समाजवादी छात्र सभा और लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय का घेराव करते हुए ताला लगाने का प्रयास भी किया, परंतु भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे असफल रहे।ज्ञापन में शिक्षकों की अन्य मांगों में शामिल हैं:
एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभसभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों के समान चिकित्सा, अवकाश व बीमा सुविधा12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वालों को चयन वेतनमानआकांक्षी जनपदों के शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरणमृतक शिक्षकों के आश्रितों को नौकरीप्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान सदर एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाल और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।