
रिपोर्टर: अनूप कुमार फतेहपुर
फतेहपुर ज़िले में इंटेलिजेंस प्रभारी अरुण चतुर्वेदी की दबंगई के खिलाफ आज अधिवक्ता समुदाय सड़क पर उतर आया। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, मामला मलवा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां न्यायालय में विचाराधीन एक जमीन विवाद में इंटेलिजेंस प्रभारी पर एक अधिवक्ता को धमकाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि प्रभारी ने अधिवक्ता को थाने बुलाकर न सिर्फ धमकाया बल्कि उसे जमीन से हटने के लिए दबाव भी बनाया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि अरुण चतुर्वेदी एक बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा दिलाने के प्रयास में थे, और जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया, तो उसे धमकाया गया। वायरल वीडियो में चतुर्वेदी की कथित दबंगई साफ देखी जा सकती है।
अधिवक्ताओं ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
मुख्य मांगें:
इंटेलिजेंस प्रभारी अरुण चतुर्वेदी को तत्काल निलंबित किया जाए।
वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच हो।
न्यायालय में लंबित भूमि विवाद में पुलिस का कोई पक्ष न हो।
थाना मलवा परिसर से उठे इस विवाद ने अब प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। देखना होगा कि अधिकारी इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।