

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के दोनों बच्चे, सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर, अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो खूब आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। दोनों ही सेलेब्रिटीज रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शादी करने से परहेज कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धांत और श्रद्धा दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में पार्टनर ढूंढ चुके हैं, मगर शादी को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं। श्रद्धा कपूर का नाम बीते कुछ सालों में कई अभिनेताओं और बिजनेसमैन के साथ जुड़ा, लेकिन हर बार खबरें अफवाह साबित हुईं। वहीं, सिद्धांत भी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे।
आज के समय में बॉलीवुड के कई सितारे शादी को लेकर ओपन माइंडेड हो चुके हैं। वे रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन शादी का फैसला सोच-समझकर लेना चाहते हैं। कपूर परिवार को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस पर शक्ति कपूर और परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अब देखने वाली बात होगी कि श्रद्धा और सिद्धांत कब अपने फैंस को शादी की खुशखबरी देते हैं या फिर अपने इस फैसले पर कायम रहते हैं!