बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में अब दीपिका और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म छपाक एचडी प्रिंट में लीक हो गई है।
10 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.77 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और तेजी से बढ़ सकता है। लेकिन ऑनलाइन लीक होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ेगा।
बता दें कि रिलीज के पहले ही छपाक को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया था। इसके साथ ही राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स से राहत मिल गई है। वहीं हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने दीपिका को फिल्म छपाक के लिए ही सम्मानित करने का भी फैसला किया है।