IND vs AUS: क्रिकेट के महायुद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा – विराट-श्रेयस चमके, शमी का कहर!


दुबई के मैदान पर भारत ने इतिहास रच दिया! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटा दी और फाइनल में एंट्री कर ली। एक बार फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों ने जीत की पटकथा लिखी, तो मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों ने कंगारूओं को झकझोर कर रख दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी: शमी की घातक गेंदबाजी के आगे बौने साबित हुए कंगारू

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर ढेर हो गई। स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि जडेजा और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारत की पारी: कोहली-श्रेयस का तूफान, केएल राहुल बने संकटमोचक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन रोहित शर्मा (29) और शुभमन गिल (18) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली (84) और श्रेयस अय्यर (79) ने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। अंतिम क्षणों में केएल राहुल (नाबाद 38) हार्दिक पंड्या( 28) के जबरदस्त प्रदर्शन व संयम बरतते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

शमी-कोहली-श्रेयस बने हीरो, भारत ने फाइनल में लगाई छलांग!

इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक से होगा। क्या टीम इंडिया एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी? संसार भर के क्रिकेट प्रेमी अब इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं!

ध्यान दें: फाइनल की पूरी कवरेज और एक्सक्लूसिव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें!

संपादक के बारे में

Scroll to Top