Jaipur update : प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में 46,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की 24 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेलवे, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएँ राजस्थान के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और निवेश बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। इन परियोजनाओं के माध्यम से औद्योगिक विकास को गति मिलने और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top