Jal Nigam Amauli Fatehpur: जल निगम की लापरवाही, बनी ग्रामीणों की जान खतरा

फतेहपुर: अमौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरहन बुजुर्ग के दुर्गा का डेरा में जल निगम के द्वारा सड़क के बीचों बीच खुदाई की गई थी, खुदाई करने के बाद जल निगम के लोग गड्ढे भरकर नहीं गए, ऐसे में ग्रामीणों का जीना दूभर है, उन गड्डो में आए दिन जानवर गिर जाते है, गड्डों में कई ग्रामीणों के गिरने से भी गंभीर चोटें आई है,

जल निगम की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की जान का खतरा बना हुआ है, जलनिगम की लापरवाही केवल इसी ग्राम पंचायत में नहीं है, अमौली ब्लॉक के अधिकतर सभी ग्राम पंचायतों मे पाइप लाइन को लेकर जल निगम के द्वारा सड़क के बीचों बीच खुदाई की गई थी, लेकिन खुदाई के बाद उन गड्डों को पूरा नहीं गया था, बरसात के मौसम में वो गड्डे ग्रामीणों के लिए मौत का समान बन गए। 

संपादक के बारे में

Scroll to Top