बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, चेहरे को बुरी तरह से कुचला
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से स्तब्ध कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक बड़ा भाई ही अपने छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया।
कानपुर जनपद के घाघूखेड़ा गांव के निवासी जगदीश यादव के छोटे बेटे शिवबहादुर सिंह (30) को बड़े बेटे धनंजय सिंह ने लाठी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
सुबह बरामदे में चारपाई पर शिवबहादुर का खून से लथपथ शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
सुबह बरामदे में चारपाई पर शिवबहादुर का खून से लथपथ शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।
आरोपी धनंजय सिंह भाई की हत्या करके रात में ही मोटरसाइकिल से फरार हो गया। मृतक शिवबहादुर सिंह पेशे से वकील था। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार रात भोजन करने के बाद धनंजय सिंह अपने कमरे में जाकर लेट गया
और छोटा भाई शिवबहादुर सिंह कमरे के बाहर बरामदे मे ही लेटा था । धनंजय की पत्नी साक्षी छत पर घर की अन्य महिलाओं के साथ सो रही थी।
और छोटा भाई शिवबहादुर सिंह कमरे के बाहर बरामदे मे ही लेटा था । धनंजय की पत्नी साक्षी छत पर घर की अन्य महिलाओं के साथ सो रही थी।
सुबह जब साक्षी नीचे आई तो सीढ़ियों से उतरते ही बरामदे में अपने देवर का खून से लथपथ सब देख कर जोर से चीखी आवाज सुन घरवाले व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को मौके से खून से सना टूटा डंडा मिला है। आरोपी बड़ा भाई घटना के बाद बाइक से फरार हो गया। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, सीओ सदर संग्राम सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
पुलिस को मौके से खून से सना टूटा डंडा मिला है। आरोपी बड़ा भाई घटना के बाद बाइक से फरार हो गया। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, सीओ सदर संग्राम सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ।

