
कानपुर (साढ़)थाना साढ़ क्षेत्र के सचौली गांव स्थित पांडु नदी पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के गांवों और थानों को सूचना भेजी जा रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके।
मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौजूद हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला हत्या या हादसे से जुड़ा हो सकता है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना की वजह का पता लगाया जा सके।
रिपोर्टर : देवेंद्र कुमार संवाददाता कानपुर