Kanpur Polution Survey : नगर का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ना चिंता का विषय, आईक्यूआई हुआ 200 के पार

Kanpur Polution Survey :  शहर के नेहरू नगर जैसे व्यवसायिक क्षेत्र से लेकर किदवई नगर और कल्याणपुर जैसे रिहायशी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के पार दर्ज किया गया। सर्दी बढ़ने के साथ निर्माण कार्य और गाड़ियों का संचालन बढ़ेगा, वैसे-वैसे हवा में गुणवत्ता खराब होगी।

जागरुकता के कारण इस बार दिवाली में प्रदूषण का स्तर काफी कम रहा, लेकिन अब कानपुर की हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। शनिवार को शहर का औसत एक्यूआई 250 पहुंच गया। इससे सांस रोगियों का दम फूलने लगा है। शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर की हवा की गुणवत्ता को खराब श्रेणी में रखा है।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शहर के नेहरू नगर जैसे व्यवसायिक क्षेत्र से लेकर किदवई नगर और कल्याणपुर जैसे रिहायशी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के पार दर्ज किया गया। किदवई नगर में शनिवार शाम छह बजे एक्यूआई 220 था जबकि कल्याणपुर में 245 और नेहरू नगर में एक्यूआई 286 दर्ज किया गया।

इस स्तर के प्रदूषण को सांस लेने की तकलीफ वाले लोगों के लिए तो घातक माना ही जाता है। वहीं, ज्यादा समय तक इस स्तर का एक्यूआई रहने पर संपर्क में आने वाले लोगों को भी सांस संबंधी बीमारी ग्रसित कर सकती है। शुक्रवार को किदवईनगर में शाम छह बजे एक्यूआई 237 रहा जबकि नेहरूनगर का 223 रिकॉर्ड किया गया। हालांकि कल्याणपुर में एक्यूआई का स्तर 155 रिकार्ड किया गया। जानकारों का कहना है कि सर्दी बढ़ने के साथ निर्माण कार्य और गाड़ियों का संचालन बढ़ेगा, वैसे वैसे हवा में गुणवत्ता खराब होगी। 

संपादक के बारे में

Scroll to Top