LokSabha Election 2024: सहारनपुर में दिए इमरान मसूद के भड़काऊ बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी आयोग में पहुंच गई है, बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि इमरान का ये बयान वर्ग विशेष को भड़काने वाला है, वही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, आपको बात दें कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा था कि यदि बीजेपी आ गई तो सबसे पहले मेरा और तुम्हारा इलाज होगा। उन्होंने ये भी बोला कि इतना कहता हूं ये चुनाव मुझे जिताने का नहीं, अपने आप को बचाने का है।


