Madhya Pradesh: थाना गोयरा पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले जीजा साले सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SP Chhatarpur  श्री अगम जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुपरविजन किया एवं टीम गठित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य एकत्रित कर अतिशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
थाना गोयरा, थाना सरवई, थाना लवकुश नगर, थाना हिनोता, एफएसएल टीम एवं तकनीकी टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। घटनास्थल से मृतिका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री बरामद की। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एकत्रित साक्ष्य एवं मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर थाना गोयरा में दुष्कर्म एवं हत्या की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई।
DIG Chhatarpur Range  श्री ललित शाक्यवार द्वारा घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹20000 के इनाम की उद्घोषणा की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एकत्रित भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संदेहियो को हिरासत में लिया गया। संदेही
1. राहुल शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर हाल ग्राम गोयरा मुख्य आरोपी है।  सह आरोपी राहुल शुक्ला नि. गोयरा का जीजा है जो ससुराल गोयरा मे रहता है।
2. राहुल शुक्ला उर्फ छोटू पिता स्व. अनन्दी शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोयरा 
3. विधि विरुद्ध किशोर उम्र 17 वर्ष अभियुक्त राहुल शुक्ला नि. गोयरा का मौसेरा भाई है।
उक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ एवं मेमोरेंडम में किया गया कुकृत्य स्वीकार किया गया, अभियुक्तों द्वारा युवती को पहाड़ी के पास देखकर बकरियां वाले घर में जबरदस्ती लाकर गलत काम किया गया। विरोध करने एवं चिल्लाने पर सर पकड़कर दीवाल में पटका गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात शव को पहाड़ियों में झाड़ी के पास छोड़ आए। फिर सब्बल से दीवाल में लगे खून के दाग को मिटाया। अपराध करने के बाद ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर भाग गए। दीवाल में खून के निशान मिटाने व अन्य साक्ष्य मिटाने में प्रयुक्त सब्बल जप्त किया गया।
उक्त विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय पेश कर बाल सुधार ग्रह एवं मुख्य आरोपी जीजा सहित सह आरोपी साले को जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top