MP News: Honeytrap मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और एक अन्य का VIDEO हुआ वायरल


भोपाल: 

मध्यप्रदेश के हनीट्रैप (MP Honey Trap) मामले में जारी एसआईटी की जांच के बीच एक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता के करीबी के जारी हुए वीडियो ने सियासत में हलचल ला दी है. वहीं, एसआईटी (SIT) पांचों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. राज्य के हनीट्रैप (Honeytrap) मामले में एसआईटी अब भोपाल-इंदौर के बाहर इस गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है, जहां पकड़ी गई महिलाओं को इंदौर से भोपाल लाया गया, वहीं इनमें से एक महिला को सागर ले जाया गया है. उस महिला को फार्म हाउस पर ले जाकर पूछताछ की गई, जहां उसका आना-जाना था. एक तरफ जहां एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.


एक वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री का है तो अन्य हिंदूवादी संगठन के नेता के करीबी का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री को एक काफी कम उम्र की युवती के साथ अंतरंग संबंध स्थापित करते हुए दिखाया गया है.इस वीडियो की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है. एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उम्रदराज व्यक्ति एक युवती के साथ नजर आ रहा है. यह व्यक्ति हिंदूवादी संगठन के एक बड़े पदाधिकारी का करीबी बताया जा रहा है. ये दोनों वीडियो एक बात साबित करते हैं कि इन्हें पूर्व नियोजित तरीके से तैयार किया गया है. इन वीडियो में युवतियां और पुरुष साफ नजर आ रहे हैं.

संपादक के बारे में

Scroll to Top