
फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरमंगतपुर नरवा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों हाथों में अवैध तमंचे लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया और इस दौरान खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
मुख्य बिंदु:
डांस के दौरान दोनों युवकों ने लहराए अवैध तमंचे
हथियारों के साथ दबंगई का वीडियो हुआ वायरल
मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के धरमंगतपुर नरवा गांव का
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे कई आयोजनों में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन हो चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस जांच की मांग
लोगों ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेने और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो यह चलन और खतरनाक रूप ले सकता है।
रिपोर्ट
अंकित कुमार संवाददाता फतेहपुर