
बरेली, आंवला क्षेत्र के ग्राम विहट्ट सियार ने दो महिलाओं बा कुछ पशुओं पर हमला कर दिया बुधवार सुबह 6:00 बजे गुड्डी देवी ब दुर्वेश सोच के लिए खेत पर जा रही थी इसी बीच सियार ने उन पर हमला कर दिया घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अबला में ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उनका उपचार एवं टीकाकरण किया सियार ने आसपास के पशुओं पर भी हमला किया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गए स्वास्थ्य केंद्र के अनुसार सियार के काटने के 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं इस मामले की और कोई ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों में सियार के काटने से दहशत का माहौल फैला हुआ है वन विभाग के अवनीश कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है जल्द ही टीम भेज कर सियार की तलाश शुरू की जा रही है
रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली