
शाही बरेली
ओमवीर सिंह रिपोर्टर
कार में 5 लोग थे सवार, हल्द्वानी के
फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में गिरी कार,
कार हादसे में मरने वाले सभी लोग उधम सिंह नगर के किच्छा बरा के रहने वाले थे. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष और एक-चार दिन का बच्चा है.बताया जा रहा है कि महिला का सुशीला तिवारी अस्पताल में डिलीवरी हुआ था जहां परिवार वाले चार दिन के मासूम को अपने घर ले जा रहे थे इस दौरान फायर स्टेशन मोड़ के पास कार नहर में गिर गई।क्रेन द्वारा कार को निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन तब तक मौत ने सभी को अपने आगोश में ले लिया।यह काफी हृदय विदारक है।