
– भंडारागार विकास एवं विपणन प्राधिकरण के बारे में दी गई जानकारी
बांदा।बुधवार को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा में किसानों व्यापारियों और मिलर्स के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम भंडारागार विकास एवं विपणन प्राधिकरण के बारे में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन डा0 भानुप्रकाश मिश्र निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, डा0 अर्जुन प्रसाद वर्मा इंचार्ज एचआरडी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय,डा.बृजेश कुमार गुप्ता सहायक प्राध्यापक की उपस्थिति में शुरू हुआ। तत्पश्चात कार्यर्क्म में विभिन्न विषयों पर डा0 सुनील कुमार सह-प्राध्यापक पादप सुरक्षा विभाग द्वारा भण्डारागार में उपज को कीट-पतंगों से बचाने के विषय पर व्याख्यान दिया गया। डा0 अमित कुमार यादव सहा0 प्राध्यापक पादप विज्ञान विभाग द्वारा संग्रहित उत्पादों को बीमारियों,फंगस,कीटों आदि से बचाव हेतु विभिन्न वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में बताया गया।डा0 भानुप्रकाश मिश्रा द्वारा डब्ल्यूडीआरए के साथ वेयरहाउस/कोल्ड स्टोरेज का पंजीकरण प्रक्रिया सार्वजनिक भंडारण के लाभ संकटपूर्ण बिक्री से बचाव,ग्रेडिंग और मानकीकरण गुणवत्ता/मात्रा बनाए रखने के लिए स्टॉक का संरक्षण,फार्म स्तर पर भंडारण तकनीक,भण्डारण विकास एवं विनियमन अधिनियम-2007 की मुख्य विशेषताएं और इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउसिंग रसीदं-ईएनडब्ल्यूआर मे स्थानांतरित होने के लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।डा.बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा गोदाम रसीदें-प्रतिज्ञावित्त,कृषि उत्पादों के वैज्ञानिक भंडारण के लाभ,उत्पादों को गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने की विधियां पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की।डा0 अर्जुन प्रसाद वर्मा द्वारा ई- कृषि उपज एप के माध्यम से उत्पादों की खरीद बिक्री के ऊपर विस्तृत जानकारी दिया गया।कार्यक्रम में जनपद के कुल 50 किसानों,व्यापारियों,किसान उत्पादक संगठन द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा