
– वाहन पर काली फिल्म अभियोग में एक वाहन का काटा चालान
बांदा। बुधवार को जिलाधिकारी जे.रीभा,पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल,आरटीओ परिवहन सौरभ कुमार के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,सीओ यातायात राजीव प्रताप सिंह,पीटीओ रामसुमेर यादव,यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत् शहर के कालूकुंआ चौराहे पर परिवहन विभाग,यातायात,पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दोपहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाना,ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना,चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना,चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों,मानकों का प्रयोग न किए जाने के तहत सघन अभियान चलाकर पीटीओ राम सुमेर यादव एवं प्रभारी यातायात संजय मिश्रा के द्वारा लगभग 73 दो पहिया वाहनों,चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट ना लगाए होने पर चालान किया गया।साथ ही शीशे में काली फिल्म अभियोग में लगी होने पर उतारकर एक वाहन चालान काटा सभी को पीटीओ , ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं पीयूष मिश्रा ट्रेनर द्वारा हिदायत के साथ जागरूक किया गया।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा