
बांदा। माह के चतुर्थ बुधवार को आयोजित वीएचएसएनडी एकीकृत स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अंतर्गत ग्राम छनेरा राजाराम का पुरवा स्थित अीेदक सत्र पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य गतिविधियों का निरीक्षण जिलाधिकारी जे. रीभा द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां मौजूद गर्भवती महिलाओं से संवाद किया और उन्हें नियमित फॉलोअप कराने हेतु प्रोत्साहित किया।साथ ही, 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए।प्रमुख निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक पोषण सेवाएं सुनिश्चित की जाएं।वर्ष के सभी बच्चों को निर्धारित समय पर सभी आवश्यक टीके दिए जाएं।आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम समन्वय से कार्य करें और उपस्थिति रजिस्टर एवं लाभार्थियों की सूची अद्यतन रखें।जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी कार्यक्रम की जमीनी प्रभावशीलता बढ़ाने और समुदाय में जागरूकता लाने पर बल दिया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे शिविरों में स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता के सभी घटकों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा