
बांदा। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती सभागार विकास भवन में राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपातकाल दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी से हुई,जिसमें आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,उसके सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव और लोकतंत्र की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर आपातकाल पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया,जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ध्यानपूर्वक देखा और सराहा।फिल्म के माध्यम से उस कालखंड की चुनौतियों और उससे मिले सबक को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही,कार्यक्रम स्थल पर आपातकाल पर आधारित एक संक्षिप्त प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) भी लगाई गई, जिसमें उस समय की प्रमुख घटनाओं,समाचारों और दस्तावेजों को चित्रात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। सभी उपस्थित जनों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे एक जागरूकता व प्रेरणादायक पहल बताया।मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपातकाल की ऐतिहासिकता,लोकतंत्र की मर्यादा तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हम ईमानदारी और संवेदनशीलता से निभाएं।कार्यक्रम में विकास भवन के अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा