
– लोगों को किया गया जागरूक
बांदा।एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज एवं 60 यू पी एनसीसी बटालियन फतेहपुर की सब यूनिट पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा की एनसीसी इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध दिवस के अवसर पर रैली आयोजित की गई।जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में रहने वाले सामाजिक प्राणियों को नशा से संबंधित बुराइयों को प्रदर्शित करते हुए उन्हें इस लत से दूर करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम।यह जागरूकता कार्यक्रम रैली के रूप में संपादित हुआ तथा यह रैली पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बांदा से प्रारंभ होते होकर महाराणा प्रताप चौक,आवास विकास,इंदिरा नगर होते हुए पुनः महाविद्यालय में आकर के संपन्न हुई।रैली के समापन के उपरांत कैडेटों ने स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से संबंधित वस्तु को स्वयं आत्मसात न करने की शपथ कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डाक्टर प्रत्यूष मिश्र द्वारा प्रदान की गई।कंपनी कमांडर द्वारा अपने करिंदो को यह भी उत्तरदायित्व दिया कि वह अपने आसपास के लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन न करने के लिए जागरूक करेंगे तथा जो व्यक्ति इससे ग्रसित हैं उनकी लत को काम करने का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा