
बांदा। बाढ़ की पूर्व तैयारियों के चलते अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश,राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में जनपद के पैलानी तहसील के पैलानी डेरा मजरे में केन घाट पर बाढ़ माकड्रिल का सफल अभ्यास सम्पन्न हो गया।गुरुवार को माकड्रिल अभ्यास,केन नदी में जल स्तर में बृद्धि के कारण नाव पलटने एवं उसमें दो ब्यक्तियों के डूबने की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई तो जिले प्रशासन के समस्त विभाग हरकत में आ गया। उनको बचाने हेतु अग्नि शमन विभाग,होमगार्ड विभाग,पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,तहसील के समस्त आलाधिकारी मेगामॉक स्थल में पंहुचे और ग्राम में मुनादी करवाई गई और पी ए सी विभाग एवं होमगार्ड विभाग के जवानों के मदद से डूबते युवकों को निकाल लिया।मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकत्सकों की मदद से डूबे युवकों को उल्टा लिटाकर पिए पानी को निकाल दिया,फिर तहसील परिसर में बने स्टेजिंग स्थल लाया गया जहां उसकी शेष चिकित्सा पूर्ण की गई।अग्नि शमन विभाग द्वारा बाढ़ के कारण प्रभावित तहसील परिसर के भवन में आग लगने की सूचना पर अग्नि शमन बांदा की टीम के द्वारा बिल्डिंग में फंसे व्यक्तियों को निकालने तथा लगी आग को बुझाने के प्रदर्शन की कार्यवाही की गई तथा स्लेजिंग एरिया में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी द्वारा जागरूक किया गया।स्टेजिंग एरिया में लगे स्टालों में पशुपालन विभाग द्वारा बाढ के दौरान पशुओं के रोग, पशु हानि से बचने की सावधानियां बतलाई,पुलिस विभाग द्वारा भीड़ संतुलन एवं अफवाहों पूर्ण खबरों की रोकथाम में मदद दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ के दौरान आने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया।आपदा मित्रों को द्वारा भी आज के बाढ़ अभ्यास पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कृषि विभाग भी कृषकों को बाढ के दौरान कृषि फसलों की सावधानियों को बतलाया। शिक्षा विभाग भी अपने स्टाल पर उपस्थिति होकर बाढ के दौरान बच्चों को जागरूक किया।बाढ आपदा माकड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य अग्निशामक अधिकारी मुकेश कुमार,जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डा बिजेन्द्र सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी शिवकुमार वैश्य,अंकित कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी,राधेश्याम सिंह तहसीलदार पैलानी,विकास कुमार पाण्डेय तहसीलदार बांदा,संतोष कुमार तहसीलदार अतर्रा, शतीश कुमार वर्मा तहसीलदार नरैनी,विजेंद्र सिंह नायब तहसीलदार बबेरू,अनिल कुमार अधिशाषी अधिकारी नरैनी,संजय कुमार जिला कृषि अधिकारी, आदि उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा