
बांदा।थाना पैलानी पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय एटीएम मशीन काटकर छेड़छाड़ कर रुपये चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों अंकित सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी सीओडी कालोनी कोयला नगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, विनय कुमार त्रिपाठी पुत्र रामकिशोर त्रिपाठी निवासी हथूमा थाना डेरापुर जनपद कानपुर नगर, अभाष शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी चांदथोक थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू पुत्र रामकेश त्रिपाठी निवासी हथूमा थाना डेरापुर जनपद कानपुर नगर, आशीष त्रिपाठी पुत्र रामकेश त्रिपाठी निवासी हथूमा थाना डेरापुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पैलानी पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ग्राम नरी के पास एक चारपहिया वाहन में मौजूद थे। कहीं चोरी करने की योजना बना रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा टीम के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर सभी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस तथा चारपहिया वाहन में लोहे के सब्बल, हथौड़ी, पेचकस, ग्राइंडर मशीन आदि बरामद हुए हैं। पूछतांछ में पाया गया कि सभी अभियुक्त गिरोह बनाकर कानपुर व आस-पास के जनपदों में एटीएम मशीन काटकर-छेड़छाड़ कर रुपये चोरी करते है। पैलानी कस्बे में एटीएम मशीन काटकर-छेड़छाड़ कर चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस द्वारा जब और कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों द्वारा कुछ दिनों पूर्व मार्च-अप्रैल माह में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कानपुर नगर के किदवई नगर से बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये की चोरी की गई, जिसमें कानपुर नगर पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को दिनांक 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अंकित त्रिपाठी व आशीष त्रिपाठी इसमें वांछित है। दोनों सगे भाई है। इस संबंध में और भी जानकारी की जा रही है कि अभियुक्तों द्वारा और कहां-कहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के प्रत्येक कड़ी को जोड़कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एटीएम काटने के उपकरण सहित घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को कब्जे में लेकर थाना पैलानी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा