
संवाददाता सुनील सिंह
बरेली थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को आज मुखबीर की सूचना पर पड़ा दोनों आरोपियों ने मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इशायक निवासी मोहल्ला अंसारी चौड़ा खारंजा थाना फतेहगंज पश्चिमी को दिनांक 25/ 6/ 2025 को हाथ में देसी तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार चल रहे थे इसको लेकर मोहम्मद हसन ने थाना फतेहगंज पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था आज थाना फतेहगंज पुलिस ने मुखवर सूचना पर दीपक ठाकुर पुत्र न्नथु सिंह वअमन निवासी मोहल्ला अंसारी को रबर फैक्ट्री के खाली ग्राउंड के निकट राहपुरा अंडरपास से गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त के कब्जे में एक तमंचा एक जिंदा करतूत 315 बोर एक खोखा करतूत 315 बर एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन व एक कर शिफ्ट up 25 AK 4409 एक मोटरसाइकिल up 25Dw6372 मौके पर बरामद किया गया भाई पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया वह ड्राइविंग का काम करता है 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है उसका दूसरा साथी अमन ने मैं बीए की पढ़ाई कर रहा है इनके खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है
[27/6, 5:44 pm] suneelkumarsd1997: *तहसील मिलक पहुंचकर नव उपजिलाधिकारी आदरणीय श्री आनंद कुमार कनौजिया जी को राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की, लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी जिला अध्यक्ष*
*परिवर्तन उदय संवाददाता सुनील सिंह*
रामपुर मिलक आज दिनांक 27 जून 2025 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष समाजसेवी लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी ने अपने पदाधिकारीयो के साथ मिलक के नवनियुक्त उपजिलाअधिकारी आनंद कुमार कनौजिया जी का तहसील परिसर पहुंचकर उनके कार्यालय पर राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया,
जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी ने जनपद रामपुर तहसील मिलक की विभिन्न समस्याओं से उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया
भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार ने कहा हम आशा ही नहीं विश्वास करते हैं, नए उपजिलाधिकारी मिलक तहसील के किसान मजदूर और गरीब जनता के दुख दर्द में हमेशा आगे रहेंगे, भूमाफियाओं पर लगाम लगाने का काम करेंगे, वह लालता प्रसाद समाजसेवी जिला अध्यक्ष ने एसडीएम साहब को बताया क्षेत्र में किसान और गरीब जनता की अनेक प्रकार की समस्याएं, उपजिलाधिकारी ने कहा हम आपका सहयोग करेंगे, भूमाफियाओं पर होगी कानूनी कार्रवाई होगी जल्द चलेगा बुलडोजर एसडीएम साहब में आश्वासन दिया आपकी समस्याओं को जल्द सुना जाएगा, इस मौके पर मौजूद रहे राकेश कुमार गंगवार एडवोकेट, महावीर गंगवार, विजयपाल गंगवार, मुन्ना लाल गंगवार और आदि लोग मौजूद रहे