फतेहपुर, उत्तर प्रदेश।
थाना जहानाबाद क्षेत्र में सामने आए एक गंभीर मामले में फतेहपुर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक फतेहपुर (SP FATEHPUR) द्वारा ₹25,000 का नकद इनाम घोषित किया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन भी कर दिया गया है।
फतेहपुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
🔹 फतेहपुर पुलिस लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दे रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
रिपोर्ट
सुकेश कुमार जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर