लखनऊ, 28 जून 2025 (12:09 PM IST): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया। 72 वर्षीय हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर से 3000 कट्टे, 50 हज़ार कारतूस, माऊजर, पिस्टल और विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। यह घर मलिहाबाद थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसने इस घटना को और भी चौंकाने वाला बना दिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर रात मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस मिले, साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि यह स्थान अवैध हथियारों की फैक्ट्री के रूप में काम कर रहा था और इनका वितरण लखनऊ समेत अन्य क्षेत्रों में हो रहा था।
हकीम सलाहुद्दीन को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक नॉर्वे में और दूसरी लखनऊ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रही है। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर फैला हो सकता है, और आगे की जांच में कई खुलासे होने की संभावना है।
रिपोर्ट
अमर पाल बरेली