
बांदा। राज्य सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर शनिवार को व्यापारिक कल्याण दिवस के रूप में भव्य आयोजन किया गया।जनपद में यह कार्यक्रम विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे द्वारा की गई।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू,विधायक प्रतिनिधि सदर रजत सेठ,व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण विनय चौरसिया,सत्य प्रकाश गुप्ता, अरविंद्र गुप्ता,अमित सेठ भोलू,मनोज जैन,अशोक गुप्ता,विष्णु गुप्ता सहित अन्य व्यापार मंडल के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया,जिसे उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा देखा और सुना गया।इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,डीडीए,एनआरएलएम,ओडीओपी,खादी ग्रामोद्योग,एलडीएम,पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर व्यापारिक कल्याणकारी योजनाओं,स्वरोजगार के अवसरों तथा वित्तीय सशक्तिकरण संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया गया।कार्यक्रम में राज्य कर विभाग द्वारा जनपद के सर्वाेच्च करदाताओं को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस श्रेणी में किशन बाबू गुप्ता, अनूप अग्रवाल (मयूर मोटर्स) एवं अन्य प्रतिष्ठित करदाताओं को सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त, महान दानवीर भामाशाह की जीवन यात्रा पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें ऐतिहासिक अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया।प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में सीएम युवा के लाभार्थियों एवं एनआरएलएम स्वयं सहायता समूहों की सखियों को डमी चेक वितरित किए गए।इस आयोजन में जनप्रतिनिधिगण,व्यापारी संगठन, गणमान्य नागरिक तथा जिला प्रशासन के अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा