
– परम्परागत तरीके से मोहर्रम मनाने के दिए निर्देश
– डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई केन्द्रीय शांति समिति की बैठक
बांदा।आगामी त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी जे.रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा शनिवार को महर्षि बामदेव सभागार में जनपद के सभी धर्मगुरुओं व पदाधिकारियों के साथ शान्ति समिति बैठक की गई।बैठक में सभी धर्मगुरुओं,पदाधिकारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों जैसे- मुहर्रम,श्रावण मास/कावड़ यात्रा,रक्षाबन्धन आदि पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर शासन द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही सभी के सुझाव भी लिये गये।बैठक में सभी से आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्वक एवं परम्परागत तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी एवं किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।अफवाहों पर ध्यान ना देनें तथा किसी भी प्रकार की समस्या/घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।तेज ध्वनि (साउंड पाल्यूशन) जैसे कि डी0जे0,तेज म्यूजिक सिस्टम,सार्वजनिक आयोजनों में शोर और अन्य अव्यवस्थित ध्वनियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला,शहर काजी अकील मियां,जामा मस्जिद मुतवल्ली सादी जमा,मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डा.शोएब नियाजी,महामंत्री आसिफ अली,उपाध्यक्ष अरशद अली निजामी,इरफान अली नत्थू,वाजिद अली,साहबे आलम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा