
बांदा।पहली मोहर्रम शुक्रवार की रात जन्नो बीबी का ताजिया जुलूस निकाला गया।मर्दननाका स्थित मरहूम एजाज चचा के घर से शुरू हुआ ताजिया जुलूस मातमी धुनों के साथ अपने परंपरागत रास्तों मर्दननाका,कुंजरहटी,मनोहरी गंज होते हुआ कोतवाली रोड पर स्थित इमामबाड़े में रखा गया।देर रात निकले ताजिया जुलूस में अकीदतमंदों की खासी भीड़ रही।जुलूस में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डा.शोएब नियाज़ी (शीबू),आसिफ अली,रसीद आतिशबाज,हाजी मलिक नियाज़ी,नत्थू,सगीर बाबा, दानिश न्याजी,निहाल अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा