
– रचनात्मक गतिविधियों के साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
– वनांगना संस्था ने किया आयोजन
बांदा।महिला संस्था वनांगना के तत्वावधान में गुफ़्तगू मंच कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन हो गया।रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चाएं हुईं।ट्रेनर ने कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी।हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग सिखाई।शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की 22 छात्राओं ने प्रशिक्षण पूरा किया।शनिवार को अलीगंज (हाथीखाना) स्थित संस्था कार्यालय में प्रशिक्षण के समापन पर वन स्टाप सेंटर जिला समन्वयक रमा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।प्रोवेशन कार्यालय से जेंडर विशेषज्ञ कामनी ठाकुर ने 181 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए लड़कियों को आगे बढ़ने को कहा।डायरेक्टर पुष्पा शर्मा,नेतृत्व समूह मंजू सोनी व अवधेश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र सौंपे।वरिष्ठ संदर्भ समहू शबीना मुमताज़ ने सभी लड़कियों को आगे भी मंच से जुड़ते हुए मासिक बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।कहा कि किसी भी कार्य दिवस में आकर कंप्यूटर प्रक्टिस जारी रख सकते हैं।ट्रेनर/ रिसोर्स पर्सन वंदना वर्मा ने कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देते हुए हिंदी व इंग्लिश टाइपिंग सिखाई, सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने की बारीकियां समझाईं,मेल आईडी बनाना सिखाया। जोया ने संचालन और फरजाना ने सभी का स्वागत किया। रानी ने संस्था तथा शोभा देवी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया।कंप्यूटर का प्रस्तुतीकरण अनम और नाजिया ने किया।प्रतिभागी आशा व प्रीति ने अनुभव साझा किए।नाटक,गीत,ग़ज़ल के जरिये यास्मीन,वसीम,अनम,रूबी,महक,सानिया,जीनत, खुर्शीद,शिफ़ा ने अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा