
– कल कबड्डी मैच के साथ-साथ समर कैंप सीज़न 6 का होगा भव्य समापन
– कबड्डी के बच्चों ने ,खेल कबड्डी ले पंगा का पूरे रास्ते भर लगाया नारा
बांदा।कब्बड्डी समर कैंप सीजन 6 के 13 वें दिन स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया बच्चे रोड रनिंग करते हुए के नदी पुल पर पहुंचे इसके बाद नदी में सभी बच्चों को वोटिंग करवाई जहां बच्चों ने आनंदित होकर वोटिंग का मजा लिया।कबड्डी समर कैंप सीज़न 6 में प्रत्येक दिन कब्बड्डी खिलाड़ियों को अलग-अलग स्थान पर ले जाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती हैं ताकि बच्चे खेल में आगे बढ़े अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें और खेल के साथ-साथ सामाजिक परिवेश को समझें।जिसका मुख्य श्रेय जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव और उनकी पूरी टीम को जाता है।जो जनपद में कब्बड्डी खेल की मुहिम को चलाने में और रात दिन कार्य करते हैं और तन मन धन से अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हैं चाहे वह कोई भी अवसर हो चाहे कोई भी त्यौहार हो हर उत्सवों, बच्चों के कबड्डी में चयन होने पर बच्चों के जन्मदिवस पर बच्चों को मनोरंजन के साथ सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करते हैं।शनिवार के कार्यकम में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,इंद्रवीर सिंह,महेश गर्ग, ज्ञानचंद शुक्ला,श्याम बाबू तिवारी,रणधीर सिंह,श्याम सिंह,शैलेंद्र सिंह,मुन्ना गुप्ता,सतपाल सिंह,अनिल भारती कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव कमल सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा