
– गिरवा क्षेत्र के मुरादपुर,मवई,सिलपाही और गोविंदपुर में जारी है अवैध खनन
– ट्रैक्टर से रात में पहले करते हैं डंप फिर दिन में करते हैं परिवहन
बड़ोखर बुजुर्ग।शासन द्वारा सख्त है आदेश है कि किसी भी प्रकार से कोई अवैध खनन और अवैध परिवहन करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन यहां तो अवैध खनन और अवैध परिवहन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती रही है।जबकि अवैध परिवहन के चलते बीते रविवार को एसडीएम के ड्राइवर को मारा पीटा गया था लेकिन तब से लेकर अब क्षेत्र में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
मामला गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर अवैध खनन पर बेलगाम लग चुकी है।क्योंकि यहां पर मुरादपुर,सिलपाही,मवई,गोविंदपुर,बरियारी,मानपुर जैसे ऐसे खनन के क्षेत्र हैं जहां पर रात दिन अवैध खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों के कान में एक जू तक नहीं रेंग रही है जिसके क्योंकि जब से एसडीएम और चौकी का मामला चालू हुआ है, तब से अब तक में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते अवैध खनन वालों के आसमान में नाक हो गई है और अवैध खनन करके फिर उसको अवैध परिवहन भी करते हैं जबकि अवैध खनन में चौकी क्षेत्र की पुलिस भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है, क्योंकि इस खनन क्षेत्र में अकबरपुर चौकी भी आती है जिस पर अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं यह अवैध परिवहन खनिज के सीसी टीवी चेक पोस्ट भी बांदा नरैनी रोड में लगा हुआ है।इसके बावजूद भी आजतक इसके चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं प्रतिदिन यहां से अवैध खनन करके अवैध परिवहन में लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर और एक सैकड़ा से अधिक ट्रक भी निकल रहे हैं।लेकिन अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करने को तैयार है। वहीं ग्रामीणों ने इस आरोप लगाते हुए कहा है कि जब जिला प्रशासन अपने तहसील और गिरवा प्रशासन को कार्यवाही के कोई आदेश नहीं दे रहे हां।
रिपोर्ट से
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा