
धाता (फतेहपुर) — थाना क्षेत्र के सोनारी गांव निवासी 65 वर्षीय उदयभान सिंह पुत्र स्व. जगजीत सिंह की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उदयभान सिंह को बुखार था और वे धाता से ब्लड जांच कराकर साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।
रिपोर्ट
अंकित कुमार संवाददाता फतेहपुर