
*उत्तर प्रदेश हाथरस*
*रिपोर्टर नितिन यादव*
*
हाथरस जिला के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना।
सोमवार को सुबह आगरा जाते समय पर होमगार्ड चंद्रपाल सिंह किसी काम से आगरा आ रहे थे पीलीपोखर आगरा में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की खबर परिजनों को मिलने पर परिजन आगरा के लिए रवाना हो गए थे। होमगार्ड चंद्रपाल सिंह सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कजरोठी निवासी सादाबाद तहसील में होमगार्ड तैनात थे।