
मीरगंज बरेली
मोती राम
DIG का आदेश :- इटावा में उपद्र करने वालों की संपत्ति कुर्क होगी, रासुका भी लगेगा
#इटावा के दांदरपुर गांव में कथावाचकों पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला रेनू तिवारी इन दिनों एक नए विवाद में घिर गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वह कथित तौर पर यादव समाज के लोगों और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करती दिख रही हैं !!
अब इसी वीडियो को लेकर रेनू तिवारी की सफाई सामने आई है, रेनू तिवारी ने इस वीडियो का खंडन किया है. उन्होंने साफ कहा है कि यह वीडियो एडिटिंग करके उनकी छवि को धूमिल करने और उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत करने का एक प्रयास है. रेनू तिवारी के अनुसार, “किसी भी तरह का मेरा कोई बयान नहीं है, हमने यादव समाज पर या महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इसमें मेरे वीडियो पर आवाज कहीं और से तैयार करके डाली गई है !!