
– ग्राम भ्रमण के दौरान चिन्हित हुए थे बच्चे, परिजनों को दी गई समझाइश
जसपुरा।चिकित्सा दिवस के मौके पर मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जसपुरा की टीम ने एक अहम पहल करते हुए तीन अति कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया।यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा के अधीक्षक डा. संदीप गुप्ता के निर्देश में किया गया।टीम में शामिल डा.अंकुर अवस्थी,अवदेश कुमार,लोकेन्द्र मधुपिया और डा.शशि सिंह चौहान ने ग्राम भ्रमण के दौरान बच्चों की स्वास्थ्य जांच की।इस दौरान ग्राम नादादेव से दो बच्चे अलिसा (1 वर्ष 6 माह) और दीपेन्द्र (1 वर्ष 1 माह) तथा ग्राम पड़होरा से रुद्र (लगभग 2 वर्ष) को गंभीर रूप से कुपोषित पाया गया।टीम ने बच्चों के परिजनों को कुपोषण की स्थिति,संभावित जोखिम और उपचार प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही समझाया कि इन बच्चों का इलाज केवल पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर ही संभव है।परिजनों ने टीम की सलाह को मानते हुए बच्चों को छत्ब् में भर्ती कराया,जहाँ उनका निःशुल्क इलाज और देखरेख शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में त्ठैज्ञ टीम जनपद के सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें उपचार की सुविधा मुहैया करा रही है।इस प्रकार चिकित्सा दिवस पर यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता और बाल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा