
*उत्तर प्रदेश गोरखपुर*
*रिपोर्टर नितिन यादव*
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के साथ आज उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय- ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’, गोरखपुर के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण का पावन संदेश देते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया और ‘नए उत्तर प्रदेश’ की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। पूर्ण विश्वास है कि भगवान गोरखनाथ के नाम पर बने इस आयुष विश्वविद्यालय के माध्यम से भारत की परंपरागत आरोग्यता की विधा का लाभ हमारे नौजवान ले सकेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘नया भारत’ Health Tourism के एक नए डेस्टिनेशन के रूप में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेगा।