
*उत्तर प्रदेश हाथरस*
*रिपोर्टर नितिन यादव*
*
हाथरस जिला के कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महासुख में एक नवयुवक का शव कुएं में मिला।
नवयुवक आगरा निवासी का बताया जा रहा है।
सूत्र नवयुवक की हत्या कर कुंए में डाल दिया था।
आगरा पुलिस टीम ने जांच में तीन दिन से लापता नवयुवक की जांच में एक को लिया हिरासत में।
हत्याकांड में आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लेकर शव को खोजा है। आगरा पुलिस टीम और हाथरस पुलिस के साथ नगला महासुख के कुंए से बाहर निकाला शव से आने लगी थी बदबू। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी पोस्टमार्टम कराने के लिए। लाश को छिपाने की कोशिश की गई थी। लाश के ऊपर से ईट पत्थर और कूड़ा गांजे के पेड़ को फेंका गया था । जिससे शव दिखाई ना दें। हत्या के बाद कुएं में कुणाल की लाश फेंकी गई थी। दोस्तों ने प्लान बनाया कि इससे बदबू नहीं आएगी और किसी को पता नहीं चलेगा। पुलिस ने कुणाल की बॉडी मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे निकाला। बॉडी काफी सड़-गल चुकी थी। कीड़े पड़ गए थे। हाथरस पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगरा पुलिस को बॉडी सौंपेगी। ACP विनायक भौसले ने बताया- दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया- मामले की जांच हरीपर्वत कोतवाली पुलिस करेगी। सहपऊ में गांव नगला महासुख में ग्रामीणों ने बताया- रात करीब 2 बजे आगरा और हाथरस पुलिस की कई गाड़ियां किसी युवक को लेकर क्षेत्र में घूमती रहीं। सुबह होने पर वह युवक पुलिस को कुएं तक ले गया। फिर उस कुएं से पुलिस ने एक युवक की लाश निकाली। परिजनों ने शिवम् को कुणाल का दोस्त बताया जा रहा है उसने ही फोन कर बुलाया था शिवम और शिवम के पिता पप्पू पर हत्या का आरोप लगाया गया है।