
फतेहगंज (प.) बरेली
रिपोर्टर ओमवीर सिंह
यूनिक माडल इण्टर कालेज के संस्थापक अध्यक्ष श्री जे सी पालीवाल की जयंती आज दिनांक ०३/०७/२०२५ को विधालय प्रांगण में बड़े ही धूमधाम एवं शानदार तरीके से मनाई गई। कालेज के प्रबन्धक श्री रमन जयसवाल ने श्री पालीवाल जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका जन्म ३ जुलाई १९३६ को फिरोजाबाद में हुआ यह अपने ताऊजी के साथ आए और बरेली को ही अपनी कर्मभूमि बनाया। इन्होंने आजीवन समाजसेवा की तथा अपने साहित्य प्रेम के चलते अनेक नाटक की रचना के साथ हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपना योगदान दिया।
श्री जे सी पालीवाल जी की मृत्यु १२/०७/२०२३ को हुई ।यह ८७ बर्ष तक जीवित रहे और आजीवन लोकहित, समाज सेवा एवं साहित्य साधना में लीन रहे और शिक्षा की अलख जगाते रहे।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र छात्राएं, प्रबंधक श्री रमन जयसवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी, एवं कस्बे के संभ्रांत लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।